Tuesday, September 30, 2025
Homeराष्ट्रीयसुरक्षित तरीके से करें इंटरनेट का उपयोग : जिलाधिकारी।

सुरक्षित तरीके से करें इंटरनेट का उपयोग : जिलाधिकारी।

सुरक्षित इंटरनेट दिवस-2025 के अवसर पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

जिलाधिकारी ने साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।

बेतिया मोहन सिंह। सुरक्षित इंटरनेट दिवस-2025 के अवसर पर आज एनआइसी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ जिला पदाधिकारी,
दिनेश कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में जिले के सभी आईटी असिस्टेंट सहित समाहरणालय आदि के कार्यपालक सहायक सम्मिलित हुए। कार्यशाला में साइबर सुरक्षा को लेकर कई अहम जानकारियां साझा की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट की अहमियत काफी बढ़ गयी है। इंटरनेट का सदुपयोग कर बहुत सारे लोग आगे बढ़ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों द्वारा इंटरनेट का दुरूपयोग भी किया जा रहा है। साइबर अपराधी इंटरनेट के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, बैंक ऑफर, क्रेडिट कार्ड और बीमा योजनाओं का लालच देकर ठगी कर रहे हैं। हम सभी को सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए। इस संबंध में समय-समय पर विभागीय दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं, जिसका अक्षरशः अनुपालन करना चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सुरक्षा के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जिला सूचना-विज्ञान पदाधिकारी अभिषेक कुमार मिश्र के द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में इंटरनेट का सरकारी विभागों एवं जनमानस सुरक्षित उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,
अनिल कुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुश्री शिवानी आनंद सहित एनआइसी के अभियंतागण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes