Tuesday, September 30, 2025
Homeबेतियाछावनी आर ओ बी एवं रोड के स्वरूप (संरेक्षण) ,में कोई बदलाव...

छावनी आर ओ बी एवं रोड के स्वरूप (संरेक्षण) ,में कोई बदलाव नहीं हुआ है।-संजय जयसवाल

लगाए गए गंभीर आरोप के संबंध में पश्चिम चंपारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं।

बेतिया मोहन सिंह।
छावनी आर ओ बी एवं रोड के स्वरूप (संरेक्षण) ,में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुझ पर पिछले दिनों बेतिया में आए एक नेताजी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के संबंध में पश्चिम चंपारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने पीके का बिना नाम लिए हुए कहा कि वह नेताजी जानते काम है लेकिन दूसरों पर आरोप लगाने में आगे रहते हैं। जयसवाल ने कहा कि पिछले दिनों आर टीआई द्वारा रेल मंत्रालय से मांगी गई रिपोर्ट में उपमुख्यमंत्री इंजीनियर निर्माण पूर्व मध्य रेल बेतिया में अपने रिपोर्ट में कहा है कि छावनी चौक बेतिया स्थित राजमार्ग 28B नया 727 पर प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज का संरेक्षण मैं कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही राजकीय उच्च पथ प्रमंडल मोतिहारी के लोक सूचना अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि एन एच 28B के छावनी चौक स्थित आर ओ बी के पहुंच पथ के निर्माण हेतु किसी भी प्रकार का भू अर्जन कार्य नहीं किया गया है। अतः इसके मार्ग रेखन में परिवर्तन का प्रश्न ही नहीं उठाता। इसी प्रकार उक्त नेताजी द्वारा मेरे मेरे पेट्रोल पंप पर नगर निगम के लाखों रुपए की डीजल घपले का आरोप लगाया गया था। जो पूरी तरह निराधार एवं गलत है, जबकि मेरे नाम से कोई पेट्रोल पंप है ही नहीं। सांसद डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी शिकारिया द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को एक पत्र देकर आठ बिंदुओं पर नगर निगम में हुए घोटाले की जांच की मांग की गई थी। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने जांचोपरान्त अपने रिपोर्ट में कहा है कि निगम के अनेकों संसाधनों की खरीदारी जेम के माध्यम से दोगुनी कीमत पर की गई है और वह भी बीना पब्लिक डिमांड के। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी अतिरिक्त जांच के दौरान यह पाया गया है कि निगम द्वारा 15 गाड़ियों के एवाज में जो भुगतान किया जा रहा है उसका जीएसटी बिल उपलब्ध नहीं है, बिना जीएसटी बिल के ही भुगतान अब तक किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्रीमती रेणु देवी एवं नौतन विधायक नारायण प्रसाद भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes