
बेतिया मोहन सिंह।
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मांग किया है कि देश की आज़ादी, 1974 आंदोलन जैसे आंदोलनों का केंद्र चम्पारण रहा है। नब्बे के दशक से यहां भाजपा जदयू जैसी पार्टियों ने जड़ जमा रखा है लेकिन पश्चिम चम्पारण से चार घंटे में राज्य के मुख्यालय तक जाने के लिए रेलवे ने अब तक कोई सुविधा नहीं दिया। जबकि यहाँ से केंद्रीय मंत्री तक है ।दशकों से लोकसभा और विधान सभा की सभी सीटें भाजपा जद यू के कब्जे में रही है। पश्चिम चम्पारण वासियों की हमेशा से यह मांग रही है कि यहां से तीन से चार घंटे में पटना राजधानी तथा बेतिया से गोरखपुर तक जाने के लिए कोई गाड़ी रेलवे चलाता लेकिन जनता की आकांक्षाओं से इन लोगों को कोई मतलब नहीं रहा। उन्होंने कहा यहां से एक मात्र ट्रेन बगहा से पटना के लिए जाती है। वह बगहा और नरकटियागंज में ही सवरी से भर जाती है। ऐसे भी यात्री सुविधाओं की उसमें घोर अभाव रहता है। उन्होंने कहा जब परीक्षा, बहाली या कोई खास आयोजन होता है तो छात्र युवाओं को ट्रेन में जगह नहीं रहने से काफी निराशा होती है। ऐसे में बसों में मोटी रकम देना छात्र युवाओं के लिए भारी परेशानी का सबब बन जाता है। यही हाल बेतिया से इलाज के लिए गोरखपुर जाने के लिए लोगों को परेशानी झेलना पड़ता है।उन्होंने मांग किया है कि सरकार पश्चिम चम्पारण से पटना जंक्शन तक तथा बेतिया से गोरखपुर तक दो जोड़ी ट्रेन चलाने की गारंटी करे। अन्यथा बाध्य होकर छात्र युवाओं के साथ मिलकर इंकलाबी नौजवान सभा आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा।