यह घटनाक्रम कुछ दिन पहले तब सामने आया जब नयनतारा (Nayanthara) ने एक ओपन लेटर से धनुष (Dhanush) पर आरोप लगाया कि वह व्यक्तिगत द्वेष निकालने के लिए उनकी डॉक्युमेंट्री ‘Beyond The Fairytales’ में अनावश्यक समस्याएं पैदा कर रहे हैं. नयनतारा (Nayanthara) ने इस पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने धनुष (Dhanush) की फिल्म से कुछ क्लिप्स का उपयोग करने के लिए लगभग दो साल पहले NOC की मांग की थी, लेकिन जब धनुष (Dhanush) ने कोई जवाब नहीं दिया, तो टीम ने उस क्लिप को काटकर केवल तीन सेकंड का “बिहाइंड द सीन” फुटेज रखा, जिसमें नयनतारा अपने अब के पति के साथ मस्ती से बातचीत करती दिखाई देती हैं. हालांकि, धनुष (Dhanush) ने इस तीन सेकंड के दृश्य के लिए ₹10 करोड़ का मुआवजा मांगते हुए एक कानूनी नोटिस भेजा था. इस मामले में अब कोर्ट की अगली सुनवाई पर नयनतारा (Nayanthara) को जवाब देना होगा, और यह देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में बढ़ता है.