Mohammad Amaan struggle story: आज से अंडर-19 मेंस एशिया कप 2024 का आगाज होने जा रहा है. 29 नवंबर से यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का रोमांचक 8 दिन तक रहने वाला है. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तान 18 साल के मोहम्मद अमान करेंगे. अमान ने कड़ी मेहनत और संघर्षों के बाद यहां तक का सफर तय किया है. अब उन पर टीम इंडिया को खिताब दिलाने की चुनौती रहने वाली है. आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं…